Tazza Samachar

Tazza Samachar 24

Business news

Stock Market Closing: आईटी-एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, मिड कैप इंडेक्स ने छूआ लाइफटाइम हाई

Stock Market Closing:

Share Market Update: आज के ट्रेड में मिड कैप और एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. मिड कैप इंडेक्स ऐतिहासिक स्तरों पर जा पहुंचा.

A trader on the floor at the New York Stock Exchange (NYSE) in New York during the opening bell on April 17, 2023. – Stock markets traded mixed Monday over concerns that central banks may have to wait longer than expected to end their policy of raising interest rates. (Photo by TIMOTHY A. CLARY / AFP)

Stock Market Closing On 31 July 2023: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा. ग्लोबल संकेतों के चलते और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी रही. आज के सत्र में आईटी, एनर्जी स्टॉक्स में तेजी रही. जबकि मिड कैप में भी खरीदारी देखने को मिली आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 367 अंकों के उछाल के साथ 66,527 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंकों के उछाल के साथ 19,753 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में आईटी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल एस्टेट, मीडिया, मेटल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शोयरों में जोरदार खऱीदारी देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी तेजी रही. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. इंडेक्स में 1.03 फीसदी की जोरदार उछाल रही. केवल एफएमसीजी, कंजम्प्शन और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स ग्रावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर तेजी के साथ और 7 गिरकर क्लोज हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए

  इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव

BSE Sensex 66,527.67 66,598.42 65,998.90 0.56%

BSE SmallCap 35,002.32 35,039.71 34,662.29 00:18:52

India VIX 10.41 11.19 10.14 2.74%

NIFTY Midcap 100 37,721.35 37,757.15 37,352.65 0.97%

NIFTY Smallcap 100 11,702.85 11,712.90 11,639.00 0.88%

NIfty smallcap 50 5,294.75 5,299.50 5,247.85 1.19%

Nifty 100 19,679.35 19,697.45 19,545.00 0.50%

Nifty 200 10,445.90 10,454.80 10,372.00 0.57%

Nifty 50 19,753.80 19,772.75 19,59

7.60 0.55

Nifty 50 19,753.80 19,772.75 19,597.60 0.55%

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स

आज के ट्रेड में एनटीपीसी 4.02 फीसदी, पावर ग्रिड 3 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.28 फीसदी, टाटा स्टील 2.16 फीसदी, टीसीएस 1.96 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि बजाज फाइनैंस 1.12 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.09 फीसदी, एचयूएल 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

2.50 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में शानदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 306.65 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 304.07 लाख करोड़ रुपये रह था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 2.58 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

ऐसे जानकारी की हमारे पेज TazzaSamachar में बने रहे ।

आप अपनी राय कॉमेंट में दे। 

https://tazzasamachar.com

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *