Tazza Samachar

Tazza Samachar 24

Business news

Gold Price Update : सोना खरीदने का अच्छा मौका, 10 ग्राम Gold के लिए देनें होंगे इतने हजार…

Gold Price Update :

क्या आप भी हाल ही में गोल्ड या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे है। तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दे की इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर (Gold Prices Today) ₹59143 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) सोना ₹291 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹59143 प्रति 10G के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, उससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार (Monday) को सोना (Gold Price Update) ₹21 प्रति 10 ग्राम की दर की नरमी के साथ ₹59434 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

जानें – नया रेट :

अगर बात करें ताजा रेट की तो मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड महंगा होकर ₹59143 पर पहुंच गया। जबकि, 23 कैरेट ₹58906 और 22 कैरेट वाला ₹54175 और 18 कैरेट वाला ₹44357 और 14 कैरेट वाला ₹34599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वही, ऑलटाइम हाई से सोना(Gold Prices Today) की बात करे तो अपने ऑलटाइम हाई से ₹2502 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोना (Gold Silver Today) ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना ₹61646 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था।

 

ऐसे खबर के लिया हमारे पेज TazzaSamachar  पे बने रहे

 

आपको कैसा लगा हमारा लेख कॉमेंट में अपनी राय दे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *